भारतीय बाजार में जल्द ही वीवो का एक और स्मार्टफोन आने वाला हैं. आपको बता दें कि अगले महीने भारत में 7 दिसंबर को वीवो अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y81i पेश कर सकती हैं. बता दें कि फिलहाल इसका Vivo Y81 भारत में मौजूद हैं और यह नया स्मार्टफोन इसका अपग्रेडेड वर्जन हो सकता हैं. विवो के Vivo V81i के बारे में मिली लेटेस्ट जानकारी से यह पता चलता है कि ये Y81 से काफी मिलता-जुलता होगा. और इसलिए उम्मीद की जा रही है कि फ़ोन में नॉच के साथ 1520×720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो सहित 6.22 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन होगी. इसकी कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि यह भारत में 9999 रु में पेश होगा. फोन की लीक हुई फोटो से पता चलता है कि फ़ोन में रियर पर फिंगरप्रिंट रीडर गायब है. इसका केवल एक मतलब हो सकता है, कि ये 2डी फेस अनलॉक से लैस है. इसके अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो Vivo Y81i में 2 जीबी रैम प्लस 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता होगी. और इसके कैमरे की बात की जाए तो Vivo V81i में 13 एमपी का सिंगल रियर कैमरा होगा. वहीं सेल्फी के दीवानों के लिए 5 एमपी का सेल्फी कैमरा होगा. साथ ही जानकारी यह भी मिली है कि इस फ़ोन में पॉवर के लिए 3260 क्षमता की बैटरी दी जाएगी. 4 हजार रु में दमदार फ़ोन चाहिए, तो आज ही इसे घर ले आइए फ्री नेट, फ्री कॉलिंग, वोडाफोन के प्लान पर 100 फीसदी कैशबैक JIO यूजर्स के लिए बड़ी और बुरी खबर, धमाके से हिल जाएंगे आप ! महज 1 सप्ताह का इंतजार, भारत आने के लिए नोकिया का सबसे तगड़ा फ़ोन है तैयार... अगर आप भी खरीदने जा रहे हैं Redmi Note 6 Pro, तो पहले पूरे होश में पढ़ लें यह खबर एक बार फिर Jio Phone 2 की धूम, सेल के लिए हुआ उपलब्ध