एक बार फिर Y83 के दाम में बड़ी कटौती, दमदार फीचर्स-स्पेसिफिकेशन्स कर देंगे हैरान

चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने अपने वीवो Y83 प्रो स्मार्टफोन की कीमत में दूसरी बार बड़ी कटौती की है. बता दें कि इसके कीमत में फिलहाल 1000 रूपए की कटौती हुई है. आपको बता दें कि वीवो Y83 प्रो स्मार्टफोन भारत में इस साल अगस्त माह में 15,990 रूपए कीमत के साथ लॉन्च हुआ था. 

अगस्त में लांच होने के बाद पहली बार नवंबर महीने में वीवो Y83 प्रो की कीमत में 1000 रूपए की कटौती हुई थी. 1 हजार रु की कटौती के बाद यह फ़ोन 14,990 रूपए में अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर बिक रहा था. वहीं अब एक बार फिर इसकी कीमत में कमी कर दी है. बता दें कि अब इसकी कीमत 13,990 रूपए रह गई है. 

फ़ोन को आप अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है. Y83 प्रो में 6.22 इंच का फुलव्यू 2.0 डिस्प्ले है. इसमें आपको 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेंगी. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ फनटच OS 4.0 पर आधारित है. इसमें पावर की लिए आपको 3260mAh की बैटरी मिलेंगी. इसमें ड्यूल कैमरे के साथ 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर है. वहीं सेल्फी के लिए इस फ़ोन में आपको 8MP का कैमरा मिलेगा. 

आखिर क्यों पहले बढ़ाएं, फिर घटा दिए इस बेहतरीन फ़ोन के दाम, जानिए फायदा या नुकसान ?

51 हजार रु कीमत के साथ आया 6टी मैक्लारेन एडिशन, जानिए इसकी महंगाई का राज ?

एक 'Hello' कैसे बदल रहा हैं करोड़ों भारतीयों की जिंदगी, जानिए सच्चाई ?

जो किसी ने नही किया, JIO ने कर दिखाया, अब 199 रु में मिलेगा सब कुछ फ्री

Related News