पड़ोसी देश चीन की शानदार स्मार्टफोन कंपनी वीवो इन दिनों एक के बाद एक स्मार्टफोन पेश किए जा रही हैं. वहीं अब उसने एक और नया स्मार्टफोन पेश कर तहलका मचा दिया हैं. आपको बता दें कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने अपने मिड-रेंज वाली वाई स्मार्टफोन सीरीज में एक स्मार्टफोन Vivo Y93 लॉन्च किया है. हाल ही में इस स्मार्टफोन के फीचर्स की जानकारी ऑनलाइन लीक हुई थी, लेकिन अब इसने दस्तक दे दी हैं. कम्पनी ने फिलहाल यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया है जिसकी कीमत लगभग 15,890 रुपये है. MacBook Air 2018 : रेटिना डिस्प्ले के साथ दस्तक, इस दिन से शुरू होंगी बिक्री भारत में इसके आने को लेकर अभी कोई खबर नहीं हैं. ख़बरें हैं कि चीनी बाजार में यह यह स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और पर्पल कलर में उपलब्ध होगा. अगर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें इस स्मार्टफोन में 19:9 एस्पेक्ट रेशियो वाली 720x1520 पिक्सल रेसोलुशन के साथ 6.2-इंच एचडी + वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से संरक्षित है. वहीं यह फ़ोन एंड्रॉइड 8.1 ओरेओ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फ्लिपकार्ट दिवाली सेल : वीवो-ओप्पो में मची होड़, मिल रहा 17,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट इसमें आपंको 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेंगी. वहीं इसके कैमरा पर नजर डालें तो आपको 13 + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें मिलेगा. जबकि इसमें पॉवर के लिए 4,030 mAh की बैटरी आपको मिलेंगी. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4 जी वोल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी 2.0 और 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं. ग्राहकों पर इतना मेहरबान कौन होता हैं, सैमसंग के इस दमदार फोन पर 44 प्रतिशत की छूट VIVO के इस फ़ोन की कीमत में गजब की कटौती, विश्वास करना हुआ मुश्किल VIVO ने कर दिया एक और धमाका, 37 हजार रु की कीमत के साथ उतारा यह दमदार स्मार्टफोन आज से हिन्दुस्तानी उठाएंगे वीवो के इस सबसे सस्ते स्मार्टफोन का लुत्फ़, जानिए कीमत और फीचर्स hike के नए कारनामे को खूब मिल रहे हैं like, पेश किया अनोखा स्टिकर शतक