चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी vivo इन दिनों अपने कई स्मार्टफोन को लेकर ख़बरों में है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में वीवो ने फिलीपींस के बाजार में अपन अन्य स्मार्टफोन vivo y9 पेश किया है. वहीं अब ख़बरें है कि यह फ़ोन जल्द ही भारत में पेश किया जाएगा. वहीं इन सबके बीच चीन के कंपनी वीवो ने अपना Vivo Z1 Lite स्मार्टफोन भी पेश कार दिया है. Vivo Z1 Lite स्मार्टफोन भी काफी शानदार स्मार्टफोन बताया जा रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर दिया गया है. बता दें कि यह फ़ोन भी वीवो के हर स्मार्टफोन की ही तरह कई ख्हूबियों से लैस है. खास बात यह है कि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जो इसे काफी खास बना रहा है. साथ ही आपको इस स्मार्टफोन में 16+2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एवं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आकर्षित करेगा. Vivo Z1 Lite के फीचर्स... * 4 जीबी रैम, 32 जीबी मेमोरी, एक्सपेंडेबल्स 256 जीबी * 6.26 इंच डिस्प्ले HD प्लस, 1080x2280 पिक्सल * 16+2 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, HDR * 3260 एमएएच बैटरी * ऑक्टा-कोर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर * कलर : पर्पल, ब्लैक, रेड * कनेक्टिविटी: 4G एलटीई, डुयल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, यूएसबी, माइक्रो यूएसबी * कीमत: 11,400 रुपए * ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो, डुअल नैनो सिम. अमेजन सेल में धुआंधार बिकेगा redmi 6A, ये ऑफर कर देंगे खरीदने पर मजबूर इस धाँसू कलर में पेश हुआ samsung galaxy s9 शाओमी ने पेश किया Xiaomi Mi 8 Youth का नया वेरिएंट JIO ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, खुशी में मुफ्त दे रही 16 GB डाटा अब तक के सबसे सस्ते पैक के साथ इस कंपनी ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा