Vivo ने नया फोन Vivo Y76 5G को लॉन्च करके अपनी Y सीरीज़ के रेंज को और भी बढ़ाया जा चुका है. ये फोन मिड-रेंज डिवाइस है, जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ मिल रहा ही. इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है, और ये फुल HD+ डिस्प्ले, 44W फास्ट चार्जिंग और एक्सटेंडेट रैम जैसे फीचर्स के साथ मिल रहा है. Vivo Y76 5G दो कलर वेरिएंट- Cosmic Aurora और Midnight Space के साथ आता है. इस फोन को मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है, जिसकी कीमत RM 1,299 रुपये (तकरीबन 24,000 रुपये) है. ये फोन सिंगर स्टोरेज 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ मिल रहा है. फिलहाल इस फोन की कोई सूचना नहीं है कि इसे दूसरे बाज़ारों में कब लॉन्च किया जा चुका है. Vivo के इस नए स्मार्टफोन में 6.58 इंच का Full-HD+ (1080×2408 पिक्सल) LCD डिस्प्ले के साथ दिया गया है. स्पीड और मल्टी टास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 700 SoC के साख 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है. माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है. मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा: कैमरे की बात कि जाए तो Vivo Y76 5G के रियर पर 3 रियर कैमरे भी मिल रहे है. जिसमे 50 MP का प्राइमरी कैमरा, साथ में 2MP सेकेंडरी कैमरा और 2MPल का तीसरा कैमरा सेंसर के साथ मिल रहा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा रहा है. पावर के लिए वीवो Y76 5G में 4100mAh की बैटरी मिल रही है, जो कि 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्टके साथ मिल रहा है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में USB टाइप-C पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, एफएम रेडियो और डुअल-सिम स्लॉट सपोर्ट मिल रहा है. तैयार हो जाएं आप भी अमेज़न लेकर आया नया क्विज, जीत सकते है इतने हजार का इनाम Linkedin यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब इन भाषाओं में भी चलेगा App आज लोगों को 30 हजार जीतने का अमेज़न दे रहा मौका