आज भारत में Vivo S1 लॉन्च होने वाला है. याद दिला दें, Vivo S1 को सबसे पहले मार्च में चीन में लॉन्च किया गया था. इसके ग्लोबल वेरिएंट को इंडोनेशिया में पिछले महीने लॉन्च किया गया है. ये ग्लोबल वेरिएंट आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. Vivo S1 की खासियत में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32MP सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, मीडियाटेक हीलियो P65 SoC और 4500mAh बैटरी दी गई है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से भारत में iFFalcon K31 4K हुआ लॉन्च, कीमत होगी आकर्षक अगर बात करें Vivo S1 की अनुमानित कीमत की तो Vivo S1 भारत में 4:30PM बजे लॉन्च किया जाएगा. इंडोनेशिया में Vivo S1 की कीमत IDR 3,599,000 (करीब Rs. 17,700) है. हम उम्मीद कर सकते हैं की भारत में इस फोन की कीमत लगभग समान होगी. Vivo के इस फोन के लॉन्च को लेकर टीज पिछले महीने से शुरु हुआ और उसके थोड़े समय बाद ही इसकी 7 अगस्त को लॉन्च डेट बाहर आ गई. आपने नहीं दिखा होगा इतना छोटा लैपटॉप, इसमें यूजर के लिए है कई खुबियां Vivo S1 में ड्यूल-सिम ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसमें 16MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सेंसर और 2MP सेंसर दिया गया है. सेल्फीज के लिए, इसमें 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है. Vivo S1 फनटच ओएस 9 पर काम करता है और एंड्राइड पाई पर आधारित है. इसमें 6.38 इंच फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P65 SoC के साथ 4GB रेम दी गई है. इसमें 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज मौजदू है. स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है. भारत में Redmi के इन स्मार्टफोन का Astro White कलर मॉडल हुआ लॉन्च भारत में इस अमेरिकी कंपनी ने लॉन्च किया स्मार्ट टीवी, कीमत है मात्र 10,499 रु Xiaomi Mi Power Bank 2i है बहुत शानदार, जानिए कीमत