Vivo Z5 की लीक आई सामने, इस दिन होगा लॉन्च

लेटेस्ट लीक में Vivo Z5 की लाइव इमेज लीक हुई है. इससे पता चला है की फोन 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा. फोन 31 जुलाई को चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में फोन का आधिकारिक रेंडर भी रिवील किया था. Vivo Z5 में वॉटरड्रॉप Notch, ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. फोन की स्पेसिफिकेशन्स इससे पहले लीक हुई हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

iPhone के सोने की खोपड़ी और हीरे जड़े स्मार्टफोन को खरीदने का मौका, जानिए कीमत 

हाल ही में एक ​वेबसाइट से आई जानकारी के अनुसार फोन में 6.38 इंच डिस्प्ले और 128GB तक स्टोरेज दी जाएगी. फोन को भारत में कब लाया जाएगा, इसे लेकर अभी कोई जानकारी मौजूद नहीं है. Vivo Z5 की लाइव इमेज Weibo पर लीक की गई है. पोस्ट के अनुसार, फोन 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. पिक्चर में फोन का डिस्प्ले ऑन था और चार्जिंग 37 प्रतिशत पर था, लेकिन इसमें यह नहीं बताया गया की फोन को पूरा चार्ज होने में कितना समय लगेगा.

इस खतरनाक ​वायरस से रहे सावधान, फोन से सब कुछ चुरा सकता है

अगर बात करें Vivo Z5 की अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स की तो फोन में 4000mAh की बैटरी होगी. यह कुछ दिनों पहले आई TENNA की लिस्टिंग से मिलता है. TENNA पर बताया गया था की फोन में 4420mAh की बैटरी दी जा सकती है. लिस्टिंग में 6.38 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. फोन में 2.3GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 6GB/8GB रैम विकल्प के साथ 64GB/128GB स्टोरेज विकप दिए जा सकते हैं. Vivo Z5 में ट्रिपल कैमरा सेटअप लिस्ट किया गया है. इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ 2MP और 8MP के बाकी दो कैमरा हो सकते हैं. सेल्फी कैमरा में 32MP रिजोल्यूशन लिस्ट किया गया है. यह 8MP pixel-binned फोटोज कैप्चर करेगा. डिजाइन की बात करें, तो Vivo Z5 तीन ग्लॉसी ग्रेडिएंट कलर- ग्रीन, ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध होगा. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वर्टिकली लगा होगा. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं देखने में आया. Vivo Z5 अगले हफ्ते 31 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. फोन की आधिकारिक स्पेसिफिकेशन्स और कीमत तभी पता चलेगी.

फेसबुक मैसेंजर किड्स एप में यह बड़ी गड़बड़ी आई सामने

Asus के इस ख़ास स्मार्टफोन 8,000 रु हुआ सस्ता, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर भी होगा

उपलब्धव्हाट्सएप : किसने किया सबसे पहला मैसेज, इस तरह करें पहचान

Related News