आज एक बार फिर से Vivo Z1 Pro को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. ट्रिपल रियर कैमरासे लैस यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और आधिकारिक Vivo India की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा. इस फोन की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है. यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है. इस फोन को कई ऑफर्स के साथ इन वेबसाइट्स पर लिस्ट किया गया है. अगर आप पिछली सेल में इस फोन को खरीदने के लिए चूक गए थे तो आज आपके पास इस सेल का फायदा उठाने का सुनहरा मौका है. गूगल की हर समय आपकी एक्टिविटी पर है नज़र, अभी इन सेटिंग में करें बदलवा कंपनी ने Vivo Z1 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है. इसकी कीमत 16,990 रुपये है. तीसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 17,990 रुपये है. तीनों ही वेरिएंट्स को मिरर ब्लैक, सोनिक ब्लैक और सोनिक ब्लू कलर वेरिएंट्स में खरीदा जा सकेगा. जियो यूजर्स को 6,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा. यह कैशबैक 150 रुपये के 40 कूपन्स के तौर पर मिलेगा. वहीं, No Cost EMI और वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को 3,750 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. HDFC बैंक डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके बेस वेरिएंट पर 13,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. अगर यूजर पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 1,490 रुपये में मिल सकता है. इस खतरनाक वायरस से रहे सावधान, फोन से सब कुछ चुरा सकता है अगर बात करें Vivo Z1 Pro के फीचर्स के बारें में तो इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 6 जीबी तक की रैम से लैस है. इसमें एड्रेनो 636 जीपीयू दिया गया है. इसमें 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. यह फोन गेम मोड 5.0 के साथ आता है. इसमें मल्टी-टर्बो फीचर्स मौजूद हैं जिसमें Center Turbo, AI Turbo, Net Turbo, Cooling Turbo और ART++ Turbo शामिल हैं. यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 9 पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं, इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है. यह कैमरा AI फिल्टर, बैकलाइट HDR, पोर्ट्रेट बोकेह, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट्स, AI स्टिकर्स, AI ब्यूटी और लाइव फोटो जैसे फीचर्स के साथ आता है. फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है. की फोन 21 दिनों का स्टैंड-बाय और 40 घंटे की वॉयस कॉलिंग सिंगल चार्ज पर उपलब्ध कराने में सक्षम है. फेसबुक मैसेंजर किड्स एप में यह बड़ी गड़बड़ी आई सामने Asus के इस ख़ास स्मार्टफोन 8,000 रु हुआ सस्ता, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर भी होगा उपलब्ध व्हाट्सएप : किसने किया सबसे पहला मैसेज, इस तरह करें पहचान