बेंगलुरू : एआईएडीएमके की वरिष्ठ नेत्री और आय से अधिक संपत्ती के मामले में बेंगलुरू जेल में बंद वीके शशिकला ने जेल का नियम तोड़ दिया है। उन्होंने 31 दिन में ही करीब 28 लोगों से भेंट की। दरअसल कर्नाटक जेल मैनुअल व कर्नाटक जेल नियम द्वारा कहा गया कि कोई भी कैदी अपने मित्रों या फिर संबंधियों से 15 दिन में एक बार ही मिल सकता है। वीके शशिकला ने 18 मार्च के बीच विभिन्न अवसरों पर लोगों से भेंट की । इतना ही नहीं भेंट का समय करीब 40 मिनट तक रखा गया था। इस मामले में डीजी सथ्यारायण राव ने कहा कि शशिकला तो सामान्य कैदियों की तरह ही रह रही हैं और उनसे मिलने वालों में टीटीवी दिनाकरन, लोकसभा के उपसभापति एम थंबिदुरई आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि शशिकला ने मुख्यमंत्री बनने की दावेदारी पेश की थी मगर इसी बीच उन्हें आय से अधिक संपत्ती के मामले में जेल जाना पड़ा था। शशिकला को हैट और पन्नीरसेल्वम को बिजली का खंभा मिला जयललिता की सीट से चुनाव लड़ेंगे दिनाकरन सामने आया जयललिता का बेटा