हाल में रिलायंस जियो ने अपनी सेवा का विस्तार करते हुए अपने नए प्लान को लांच कर दिया है. जिसमे जियो द्वारा मार्च तक दी जाने वाली फ्री वॉइस कालिंग और इन्टरनेट सेवा के बाद इन प्लान के द्वारा जियो यूज़र्स द्वारा 99 रुपये देकर प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद हर महीने 303 रुपये देकर जियो की हैप्पी न्यू ईयर सेवाएं अगले 12 महीने यानी 1 अप्रैल 2018 तक पा सकेंगे. किन्तु अब भी रिलायंस की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है. जिसमे टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिलायंस की जियो सेवा का अब भी विरोध किया जा रहा है. ऐसे में वोडाफोन जियो की फ्री वॉइस कालिंग के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट पहुँच गयी है. दिल्ली हाई कोर्ट में वोडाफोन ने जियो के उनपर नियम तोड़ने का आरोप लगाया है. वोडाफोन ने कहा है कि जियो द्वारा दिए जाने वाली वॉइस कालिंग प्लान नियमो के खिलाफ है. और यह TRAI के टैरिफ नियमों के खिलाफ है. वोडाफोन ने आरोप लगाया है कि फ्री वॉयस कॉल और 90 दिनों से ज्यादा प्रोमोशनल ऑफर में रिलायंस जियो ने IUC और TRAI के टैरिफ नियमों को तोड़ा है, जिस पर कार्यवाही होना चाहिए. टेलीनॉर को खरीदने की तैयारी में एयरटेल JIO के प्लान से टेलीकॉम कंपनियों को उठाना पड़ेगा नुकसान, इन कंपनियों को सस्ते करने होंगे टैरिफ प्लान Jio द्वारा नियम तोड़ने से दुखी है वोडाफोन