वोडाफोन ने छोड़ा एयरटेल और जिओ को भी पीछे, निकला धमाकेदार प्लान

इंटरनेट की जरुरत आज के टाइम में सभी को होती  है और टेलीकॉम कम्पनियाँइस दौड़ में भागे जा रही है | इसी दौड़ में टेलीकॉम कम्पनी वोडाफोन (Vodafone) भी शामिल है वोडाफोन ने भारतीय बाजार में 229 रुपये वाला प्रीपेड प्लान निकला है। यूजर्स को इस प्लान में डाटा और कॉलिंग जैसी सुविधाएं मिलेगी। साथ ही कंपनी के 229 वाले रिचार्ज पैक से रिलायंस जियो के हाल ही में लॉन्च हुए ऑल इन वन और एयरटेल जैसी कंपनियों के डाटा प्लान को कड़ा टक्कर देगी| जियो ने यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और आईयूसी मिनट दिए हैं। यहाँ वोडाफोन ने भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस जैसी सुविधाएं दी हैं। हम आपको बताएंगे कि 229 रुपये वाले प्लान किस तरह की सेवाएं मिलेंगी.

वोडाफोन का 229 रुपये वाला रिचार्ज पैक-कंपनी अपने उपभोक्ताओं को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस और रोमिंग की सुविधा देगी। साथ ही उपभोक्ताओं को प्रतिदिन 2जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स वोडाफोन प्ले एप, लाइव टीवी और शानदार कॉन्टेंट को देख सकेंगे। इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिन की है| रिलायंस जियो का 222 रुपये वाला प्रीपेड प्लान -रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को इस प्लान में डेली 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस भी है,अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी, वोडाफोन की तरह इस रिचार्ज पैक की वैधता 28 दिनों की है। दोनों प्लान में कौन है बेहतर-जियो और वोडाफोन के रिचार्ज प्लान की बात करें तो यूजर्स को दोनों बराबर डाटा और एसएमएस की सुविधा मिल रही है। लेकिन 7 रुपये एक्स्ट्रा देकर उपभोक्ता वोडाफोन के प्लान के माध्यम से सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे।बात करें एयरटेल की तो अभी तक ऐसा कोई भी प्लान एयरटेल ने नहीं निकला है|

जल्द लांच होने वाला है एप्पल का नया ऐरपोडस, होंगे कुछ खास फीचर्स

अब प्रदुषण से पाए निजात, घर ले आये ये प्यूरीफायर

Redmi Note 8T स्मार्टफोन का ग्राहकों को है बेसब्री से इंतजार, जाने लीक फीचर

 

Related News