नवरात्रि धमाका : विरोधी पस्त, वोडाफोन मस्त, कहीं नही मिलेगा इससे बढ़िया ऑफर

 

शानदार टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने इस नवरात्रि के आगमन पर एक बड़ा धमाका कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 189 रु का एक गजब का प्लान पेश किया है. जो कि यूजर्स को काफी लुभा रहा है. वोडाफोन ने अपने यूजर्स को नवरात्रि का स्पेशल तोफा दिया है. नवरात्रि के मौके पर वोडाफोन ने 189 रुपये वाला प्लान उतारा है. 189 रुपये वाला वोडाफोन का प्रीपेड पैक 56 दिनों की वैधता के साथ मौजूद है. इसमें यूज़र को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी और साथ में 2 जीबी 2जी/ 3जी/ 4जी डेटा भी दिया जा रहा हैं. 

हाथ धोकर JIO के पीछे पड़ी ये कंपनियां, पेश किए 6 कॉम्बो प्लान

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान में वॉयस कॉल की सुविधा पूरी तरह से अनलिमिटेड नहीं है. हर दिन सर्वाधिक 250 मिनट कॉल करना संभव होगा और साप्ताहिक सीमा 1,000 मिनट की तय की गई है. इस पैक के साथ एसएमएस सेवा भी मुफ्त नहीं है.देखा जाए तो करीब दो महीने की वैधता वाला यह सबसे सस्ता प्लान है. 

वोडाफोन और आइडिया ग्राहकों पर मेहरबान पेटीएम, मिल रहा है भारी कैशबैक

इसकी तुलना में Jio का 56 दिनों वाला सबसे सस्ता पैक 349 रुपये का मौजूद है. इस पैक में जैसे ही यूज़र दैनिक और मासिक सीमा की खपत कर लेते हैं तो उन्हें कॉल के लिए 1 पैसा प्रति सेकेंड की दर से भुगतान करना होगा. यह जानकारी Telecom Talk द्वारा मिली है. वहीं दूसरी तरफ, 349 रुपये वाले जियो पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर 1.5 जीबी 4जी डेटा और हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें...

वोडाफोन ने एक साथ पेश किए 2 प्लान, कीमत 99 और 109 रु

जियो, एयरटेल या वोडाफोन आइडिया जानिए कौन-सी कंपनी लूट रही है आपको ?

JIO, AIRTEL और Vodafone इतना कुछ देते है रोज, कही आप अनजान तो नही इन फायदों से

 

Related News