शानदार टेलीकॉम निर्माता कंपनी वोडाफोन आए दिन अपने दमदार प्लान्स से अपने यूजर्स को लुभाते रहती है. अब कंपनी एक 300 रु से भी कम वाला प्लान लेकर आई है. जो कि काफी धूम मचाने वाला है. बता दें कि Vodafone इंडिया ने 279 रुपये का प्रीपेड प्लान उतारा हैं. इसके वैधता 84 दिनों की हैं. आपको जानकारी छे लिए बता दें कि इसी के साथ वोडाफोन इंडिया पहली कंपनी बन गई है जिसने 300 रुपये के भीतर 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया हैं. इस प्लान में कॉलिंग के फायदे के साथ-साथ डेटा के भी फायदे मिलेंगे. लेकिन आप sms का मजा नही ले सकेंगे. इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 4GB 4G/3G डेटा मिलेगा. बता दें कि इससे पहले कंपनी ने यूजर्स के लिए 189 रु का एक गजब का प्लान पेश किया था. 189 रुपये वाला वोडाफोन का प्रीपेड पैक 56 दिनों की वैधता के साथ मौजूद है. इसमें यूज़र को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी और साथ में 2 जीबी 2जी/ 3जी/ 4जी डेटा भी दिया जा रहा हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान में वॉयस कॉल की सुविधा पूरी तरह से अनलिमिटेड नहीं है. हर दिन सर्वाधिक 250 मिनट कॉल करना संभव होगा और साप्ताहिक सीमा 1,000 मिनट की तय की गई है. यह भी पढ़ें... दुनिया हुई स्तब्ध, 10GB रैम और 4 कैमरे के साथ Xiaomi Mi Mix 3 की दस्तक 10 हजार रु से कम में दमदार फ़ोन HOT S3X ने दी दस्तक दुनिया में कभी लॉन्च नहीं हुआ इस तरह का फ़ोन, इस कंपनी ने कर दिया सबको हैरान Redmi यूजर्स के लिए बड़ी खबर, आ गया है धाँसू अपडेट दुनिया में कभी लॉन्च नहीं हुआ इस तरह का प्रिंटर, इस कंपनी ने कर दी सबकी बोलती बंद