लगता है जर्मनी की वर्ल्ड फेमस ऑटो कार निर्माता कम्पनी वॉक्सवेगन की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक रिपोर्ट के आधार पर बताया जा रहा है की कम्पनी ने बिक्री आंकड़ों में छेड़छाड़ कर फ़्रांस सरकार को गुमराह करने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि कम्पनी में फ़्रांस सरकार के सामने एक अवास्तविक सकारात्मक तस्वीर पेश की है. वॉक्सवेगन ने 2010 में बताया था कि फ़्रांस कि सड़कों पर 8 लाख वॉक्सवेगन कारें दौड़ रही है. जबकि इनमे से कुछ कारों को महीनो और सालों बाद भी रजिस्टर्ड नहीं किया गया है. वहीं इस आरोप को लेकर कम्पनी के प्रवक्ता से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. आपको बता दें कि कम्पनी इससे पहले भी डीजल गेट मामले में फास चुकी है. ये 5 तरीके आपकी बाइक को रखेंगे हमेशा फिट Uber ने दुनियाभर में पूरे किये 5 अरब से भी ज्यादा राइड्स GST इम्पैक्ट : 1 लाख रूपये तक सस्ती हो जाएगी ये कारें