Volkswagen की नई जनरेशन कार Passat भारत में हुई लांच

जर्मन की दिग्गज कार निर्माता कंपनी फोक्सवेगन ने भारत में त्यौहारी सीजन को देखते हुए अपनी नई जनरेशन कार पसाट को भारत में लांच कर दिया गया है. Volkswagen की नई जनरेशन कार Passat को भारत में दो वेरिएंट्स कंफर्टलाइन और हाईलाइन में पेश किया है, जिनकी कीमत की बात करे तो इनकी कीमत क्रमंश: 29.99 और 32.99 लाख रुपए बताई गयी है. जिसे आप खरीद सकते हो.

फोक्सवेगन द्वारा लांच की गयी Volkswagen की नई जनरेशन कार Passat में 2.0-लीटर का टीडीआई इंजन दिया गया है जो 174 बीएचपी पावर जनरेट करता है. इस कार में 6-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिए जाने के साथ डायनामिक चेसिस कंट्रोल भी दिया गया है.

आधुनिक तकनीक से निर्मित इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सिस्टम दिए जाने के साथ  नया पार्किंग असिस्ट सिस्टम और ट्रिपल स्लेट ग्रिल के साथ एलईडी हैडलैंप्स, सिग्नेचर डीआरएल और लाइट असिस्ट आदि फीचर भी दिए गए है. 

BMW अगले साल भारत में लांच करने वाली है अपनी दो बाइक्स

होंडा ने लांच किया स्पोर्टस बाइक CBR650F का 2017 मॉडल

Auto Expo 2018 में हिस्सा नहीं लेंगी ये कंपनियां

Renault ने भारत में इन चार कारों का प्रोडक्शन किया बंद

इस कीमत के साथ भारत में लांच हुई Porsche की नई दमदार कार

 

Related News