फॉक्सवेगन नई कॉम्पैक्ट एसयूवी जानिये कब होगी लांच

वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवेगन ने कॉम्पैक्ट एसयूवी टी-रॉक का टीज़र कार संबधित जानकारी दी है। बता दे कि इसका कॉन्सेप्ट जिनेवा मोटर शो-2014 में पेश किया गया था। और अब प्रोडक्शन वर्जन को सितम्बर में होने वाले फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2017 के दौरान पेश किया जा सकता है। आइए जाने इसकी खासियत,

खासियत- 1.कंपनी ने टी-रॉक को कवर किया हुआ है। 2.इसकी ग्रिल, हैडलैंप्स और टेललैंप्स की साफ झलक देखी जा सकती है। यह टिग्वॉन से ज्यादा ट्रेंडी और स्टाइलिश होगी, इस में पीछे वाली विंडस्क्रीन को स्लोपी रखा गया है।  3.इंजन से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

4.संभावना है कि इस में नई पोलो वाले इंजन आ सकते हैं।  5.इसे फॉक्सवेगन के एमक्यूबी प्लेफटफार्म पर तैयार किया गया है,। 6.इसी प्लेटफार्म पर नई टिग्वॉन भी बनी है।  7.अगर टी-रॉक भारत आती है तो यहां इसका मुकाबला महिन्द्रा एक्सयूवी500 और रेनो की कैप्चर एसयूवी से होगा, इन के अलावा यह टाटा की हैक्सा को भी टक्कर दे सकती है।

गुजरात में जनरल मोटर्स का प्लांट बंद होने पर कमर्चारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

NCR की आवासीय योजना के निवेशकों को सीएम योगी से मिली राहत

भारत में हुंडई ने शुरु किया अपना 5वां ग्लोबल क्वालिटी और ट्रेनिंग सेंटर

ओकीनावा भारत में करेगी 350 करोड़ रुपए का निवेश, जाने क्यों?

    

Related News