वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन इस साल भारत में नई टिग्वॉन और पसाट को लॉन्च करेगा। कंपनी के मुताबित अपनी नई टिग्वॉन को मई तक भारत में लॉन्च कर देगा। आइए जाऩे इसकी खूबियां, खूबियां- 1.फॉक्सवैगन की नई टिग्वॉन MQB प्लेफॉर्म पर बनी होगी। 2.टिग्वॉन भारत में फॉक्सवैगन की दूसरी एसयूवी होगी। 3.दोनों टिग्वॉन में 2.0 लीटर का डीज़ल का इंजन लगा है। 4.यह इंजन 150PS की पावर और 340Nm का टॉर्क देता है। 5.इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। 6.इस कार में फॉक्सवैगन का 4मोशन ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा। 7.संभावना है कि ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा टॉप वेरिएंट में ही मिलेगी। 8.टिग्वॉन में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9.वेंटिलेटेड सीट, एलईडी हैडलाइटें और एलईडी टेललाइटें मिल सकती हैं। 10.इसकी कीमत 20 लाख रूपए से शुरू हो सकती है। ये 5 बाइक्स जो देते है शानदार और बेहतरीन माइलेज, जानें कीमत जानिए भारत में ये 3 पुरानी कारें कब देगी दस्तक, जाने फीचर यदि आप हुंडई की नई एक्सेंट खरीदने जा रहे है तो जरुर पढ़े ये खबर हुंडई बनी भारत की नंबर वन कार निर्यातक कंपनी, जाने आकड़े