फॉक्सवैगन अपने वेंटो लाइनअप में नया वेरिएंट जोड़ने वाली है. इस नए वेरिएंट को फॉक्सवैगन वेंटो ऑलस्टार नाम दिया गया है. इसमें पोलो ऑलस्टार की तरह एक्स्ट्रा फीचर्स दिए जा सकते है. यह स्पेशल एडिशन फेस्टिव सीजन के दौरान पेश किया जाएगा. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार स्पेशल एडिशन वेंटो के मिड-लेवल कंफर्टलाइन ट्रिम पर बेस्ड होगा. ऑलस्टार पैकेज के साथ कार में लीनास एलॉय व्हील्स, एल्युमिनियम पैडल्स, ब्लैक एन्ड ग्रे इंटीरियर, पेंटास्ट्राइप एन्थ्रेजिट फैब्रिक सीट्स, लेदर रेपर हैंड ब्रेक लीवर और स्कफ प्लेट और बी-पिलर पर ऑलस्टार बैज जैसे फीचर्स भी लगाए जाएंगे. इसके साथ ही इसमें ब्लू सिल्क पेण्ट शेड भी ऑफर किये जाएंगे. इस नई कार में कंफर्टलाइन वेरियंट के सभी फीचर्स दिए जाएंगे, इसमें ग्रिल पर डिटेलिंग क्रोम और फ्रंट बम्पर की कमी महसूस हो सकती है. फ़िलहाल इस बात को ले कर कोई पुष्टि नहीं की गई है कि इंटीरियर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा या नहीं. यदि पावर स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो वेंटो के ऑलस्टार कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरियंट में लांच किया जाएगा. मौजूदा फॉक्सवैगन वेंटो में तीन इंजन ऑप्शन 1.6 लीटर MPI पेट्रोल (105 PS और 153 Nm), 1.2 लीटर TSI पेट्रोल (105 PS और 175 Nm) और 1.5 लीटर TDi डीजल (110 PS और 250 Nm) दिया गया है. इस नई फॉक्सवैगन वेंटो ऑलस्टार एडिशन की प्रतिस्पर्धा मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और हुंडई वर्ना से होगा. ये भी पढ़े पेट्रोल भरवाते समय रखें ध्यान इन बातों का ISI हेलमेट मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन ने कहा सिर्फ ISI मार्क वाले हेलमेट ही बिके कार के इन पार्ट्स को समय-समय पर रिप्लेस करते रहे पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?