फॉक्सवैगन जल्द ही अपडेट करेगी इन कारो में सेफ्टी फीचर्स

नई दिल्ली : जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन जल्द ही अपने कारों को अपडेट करने जा रही है. सेफ्टी से जुड़े फीचर्स को अपडेट किया जा रहा है. बताया जा रहा ही कंपन अपनी लोकप्रिय बजट कार पोलो और वेंटो के नए मॉडल्स में सेफ्टी से जुड़े कुछ फीचर अपडेट करने जा रही है. माना जा रहा ही की कंपनी इन फीचर्स को अपडेट करने के बाद कार की कीमतों में बढोत्तरी कर सकती है. इनमें से VW Polo की कीमत 5.52 लांख रुपए से शुरू होकर 9.18 लाख रुपए तक जाती हैं वहीं VW Vento अब 8.26 लाख रुपए से शुरू होकर 12.73 लाख रुपए में मिलेगी.

सेफ्टी फ्वॉयर्स की बात करे तो पोलो और वेंटो के नए मॉडल्स में ड्यूल ऐरबागस और स्टैण्डर्ड में ABS देखने को मिलेगा. वही दूसरी तरफ डायनामिक टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मिरर लिंक कनेक्टिविटी, फ़ोन बुक, SMS व्यूअर और रेन सेंसिंग वाइपेर्स जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. अब देखने वाली बात है ही ये नए मॉडल्स कब तक बाज़ार में आते है क्योंकि कंपनी ये दोनों ही मॉडल्स काफी लोकप्रिय है.

होंडा सिटी का नया वर्जन आएगा 2017 जनवरी में

भारत में लांच हुई सबसे महंगी बाइक, कीमत जानकर रह जाओगे हैरान

 

Related News