वोल्वो ने बनाया बच्चों के लिए खुबसूरत कार

स्वीडन की वाहन निर्माता कंपनी वोल्वो ने अपना एक नया कूप लॉन्च किया है। बता दे कि वोल्वो ने बच्चों के लिए XC कूप का शुभारंभ किया। इस कार के लिए आपको किसी ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक नहीं है। 

वोल्वो की ये कार राइडर कन्सेक्शन XC कूप भविष्य के चालकों के लिए सिंगल सीटर खिलौना कार है। कंपनी के इस छोटे कार के सामने और पीछे की ओर रोशनी होती है जो दस मिनट के बाद अपने आप बंद हो जाती हैं।

आपको बता दे कि एक्ससी कूप को सिल्वर और क्रैश टेस्ट ऑरेंज रंग योजना में प्रदर्शित किया है। इस छोटी क्यूट कार में नारंगी संस्करण प्रामाणिक क्रैश परीक्षण चिह्न भी जोड़ा गया हैं। क्योंकि हमारे कम उम्र के बच्चों को सुरक्षा के बारे में जानकारी होनी चाहिए। बता दे कि वोल्वो ने अपनी नई एक्ससी कार को भविष्य की पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनाया है। 

अब 24 शहरों में दिखेगी जगुआर ही जगुआर

फिएट 500 का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, जाने खासियत

जानिए कब होगी लांच नई ऑडी Q2

 

Related News