वॉल्वो ने लॉन्च की अपनी नई एस60 पोलेस्टार, जाने खासियत

जानीमानी कार निर्माता कंपनी वॉल्वो ने अपनी नई कार एस60 पोलेस्टार को लॉन्च किया हैं। यह कार एस60 का अपडेट वर्जन हैं। इस कार को कंपनी ने कई सारे फीचर के साथ पेश किया हैं। आइए जाने इस कार के फीचर-

खासियत- 1.कार में वॉल्वो ने 2.0 लीटर का ट्रबोचार्ज और सुपरचार्जड  चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया है। 2.ये इंजन 367 हॉर्सपावर की ताकत पैदा करता है।   3.इंजन के साथ 8 स्पीड युनिट वाला ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 4.कार ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।     5.अभी कंपनी इस कार का केवल पेट्रोल वेरिएंट ही उपलब्ध करा रही है।  6.वॉल्वो ने इस सेडान कार की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 52.5 लाख रुपये रखी है। 7.इसमें नए एरो एलीमेंट का प्रयोग किया गया है। इसके साथ इस कार में नया स्पोर्टी सस्पेंशन दिया सेटअप दिया गया है। 8.कार में अपसाइज्ड ट्रबोचार्जर भी दिया गया है।  9.कंपनी ने स्पोर्टी फ्रंट सीट दी है। कंपनी ने सीट को बनाने में नुबक लेडर का इस्तेमाल किया है। 10.इसके साथ ही कंपनी ने पोलस्टार स्टीयरिंग लगाया है।

मर्सिडीज बेंज की पहली तिमाही में E-क्लास को मिला अच्छा रिस्पांस

होंडा ने क्लेरीटी इलेक्ट्रिक और क्लेरीटी प्लग हाइब्रिड को किया शो केस

टेस्ला जल्द लॉन्च करेगा अपना सेमी ट्रक

 

Related News