वोल्वो ने दमदार XC90 एसयूवी का पेट्रोल हाइब्रिड वेरिएंट T8 Inscription लॉन्च का दिया है और इसकी कीमत है 96.65 लाख रुपये. इसके बारे में बहुत अधिक जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. मगर स्पेसिफिकेशन डीजल वेरिएंट से मैच हो सकते है फ़िलहाल - -प्लग-इन हाइब्रिड होने के चलते इसके सीधे मुकाबले में कोई गाड़ी नहीं है -कीमत के आधार पर इस गाड़ी का मुकाबला पोर्शे माकन, मर्सिडीज-बेंज GLS और रेंज रोवर वेलार से है -इस गाड़ी के डीजल वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्राइवर अलर्ट कंट्रोल, सेफ्टी के लिए सात एयरबैग, रन ऑफ रोड प्रोटेक्शन, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलिजन मिटिगेशन सिस्टम (फ्रंट और रियर), क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, हिल क्लाइंब असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर हो सकते है. -हिटेड विंडस्क्रीन, हिटेड स्टीयरिंग व्हील, एयर क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मसाज फंक्शन के साथ पावर फ्रंट सीटें, -12.3 इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर, 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और बॉवर और विल्किन साउंड सिस्टम जैसे फीचर इसकी शान बड़ा रहे है -T8 Inscription में T8 प्लग-इन-हाइब्रिड इंजन दिया गया है -इलेक्ट्रोनिक मोटर के साथ 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड और सुपरचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है -यह 400 ps की पावर और 640 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया वीडियो: देखें साइकिल व मोटरसाइकिल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन वीडियो: एक नजर में दीवाना बना लेगी 'हार्ले डेविडसन फैट बॉब' हैचबैक पर क्यों हावी हो रही है एसयूवी, कारण जानिए