UBER की तरह शुरू हुई एयर टैक्सी सेवा, मात्र 9 किमी में तय हो जायेगा 30 किमी का सफर

ट्रैफिक से छुटकारा पाने के लिए कुछ समझदार लोगो ने UBER जैसी टैक्सी सर्विसेज को इजात किया था. जिसमे आप एक एप्प के जरिये कही से भी टैक्सी सर्विस ले सकते है. अब इससे एक कदम आगे बढ़ कर 'वूम' नाम की एक हेलीकाप्टर टैक्सी सेवा शुरू की गयी है.

यूरोप की एक एयरबस कंपनी ने इस स्टार्टअप की शुरुवात की है. जो यात्रियों को एयर टैक्सी की सुविधा करवाएगी. प्रति 30 किमी यात्रियों को इस सेवा के लिए 150 डॉलर चुकाने होंगे.

वही इससे पहले प्रति 30 किमी इससे दोगुना पैसा चुकाने पड़ते थे. साथ ही 2 घंटे बुकिंग करना होती थी. खास बात ये है की अब कस्टमर UBER से ज्यादा इस नयी टैक्सी सेवा को पसंद कर रहे है.

डांस के अंदाज में किया इस कोरियोग्राफर ने अपनी माशूका को प्रपोज़

अपने हिरन दोस्त को बचाने के लिए इस कुत्ते ने लगाई जान की बाजी, देखे वीडियो में

लोगों के घर के बाहर बिस्तर लगा कर सोने लगे ये तीन लोग, देखे वीडियो

इस छिपकली की कीमत जानकर आपके पैरो तले ज़मीन खिसक जाएगी

Related News