ब्राजील में राजनीतिक संकट गहराया, महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी

ब्राजीलिया : लैटिन अमेरिका का सबसे बड़ा देश ब्राजील गहरे राजनीतिक संकट में घिर गया है। ब्राजील के सांसदों ने राष्ट्रपति डिल्मा रुसेफ के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई शुरु किए जाने को मंजूरी दे दी है। कांग्रेस के निचले सदन में विपक्ष के सदस्यों को रूसेफ को सीनेट के समक्ष भेजने के लिए 513 मतों में से 342 मत या दो तिहाई बहुमत चाहिए था।

महाभियोग की कार्रवाई शुरू करने का फैसला अब सीनेट करेगी। रोसेफ को सीनेट के समक्ष भेजने का निर्णय पांच घंटे तक चले मतदान के बाद हो पाया है। जब रुसेफ के खिलाफ 342वां मत मिला तो विपक्ष ने चिल्लाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। इसके जवाब में रुसेफ के सहयोगियों ने भी गुस्से में ताना मारा।

हजारों लोग इस प्रक्रिया को टीवी स्क्रीन पर बाहर देख रहे थे। मेरिस्टेला डी मेलो (63) नामक महिला ने कहा, मैं बेहद खुश हूं। मैंने इस उम्मीद में पूरा साल विरोध प्रदर्शन किया कि रूसेफ को हटाया जाएगा। इस दौरान हजारों की संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था।

यदि महाभियोग चलता है तो ब्राजील के नए राष्ट्रपति का पदभार माइकल टेमर संभालेंगे। रुसेफ पर आरोप है कि उन्होने 2014 के अपने पुनर्निवार्चन के दौरान सरकार की खराब स्थिति को छिपाते हुए खातों का फर्जीवाड़ा किया था। ब्राजीलिया लैटिन अमेरिका का सबसे बड़ा देश है, लेकिन फिलहाल मंदी, राजनीतिक पंगुता, भ्रष्टाचार व घोटाले की चपेट में है।

Related News