भारत देश में साल के हर महीने का अपना एक अलग महत्व होता है हर महीने में त्योहारों का हर्षोलास रहता है वही 2021 वर्ष का अंतिम महीना दिसंबर बुधवार से आरम्भ होने वाला है। इसी के साथ सर्दी के सीजन का भी आरम्भ हो चूका है। प्रत्येक महीने की भांति इस अंतिम माह में भी एकादशी, प्रदोष व्रत, अमावस्या, पूर्णिमा, चतुर्थी आदि विभिन्न व्रत एवं त्योहार आते हैं। इसी महीने ईसाई धर्म का सबसे बड़ा पर्व क्रिसमस भी आता है। 1 महीने के पश्चात् ही नए कर्ष का आरम्भ हो जाता है। यदि आप भी इस महीने के तमाम त्योहारों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो यहां जानिए विशेष त्योहारों की पूरी सूची... विशेष त्योहारों की पूरी सूची:- मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत- 2 दिसंबर, गुरुवार मार्गशीर्ष अमावस्या- 4 दिसंबर, शनिवार मोक्षदा एकादशी- 14 दिसंबर, मंगलवार प्रदोष व्रत, शुक्ल पक्ष- 16 दिसंबर, गुरुवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा- 19 दिसंबर, रविवार संकष्टी चतुर्थी- 22 दिसंबर, बुधवार क्रिसमस डे- 25 दिसंबर, शनिवार सफला एकादशी- 30 दिसंबर, गुरुवार 2022 में इन राशियों पर होगी शनि की पैनी नजर! तो इन राशि के लोगों को मिलेगी प्रकोप से मुक्ति कब है गुरु प्रदोष? जानिए इसका महत्व इन प्रभावी मंत्रों का जाप कर मां लक्ष्मी को करे प्रसन्न