नवरात्रि का पर्व आज से शुरू हो गया है। जी हाँ और हम सभी जानते हैं कि नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपवास रखते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, रेलवे (Indian Railways) की केटरिंग सेवा, IRCTC व्रत थाली लेकर आया है, जिसमें यात्रियों को उपवास वाला खाना मिलेगा। जी दरअसल इसमें कुट्टू के आटे की पूड़ियों से लेकर साबूदाना वड़ा और आलू जैसे लजीज व्यंजन शामिल होंगे। बताया जा रहा है इस बारे में रेलवे ने जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक ट्रेनों में ये नवरात्रि स्पेशल थाली 26 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक मिलेगी। कैसे करें ये थाली ऑर्डर?- इसके लिए पैसेंजर ecatering.irctc.co.in वेबसाइट पर जाकर नवरात्रि थाली ऑर्डर कर सकते हैं। जी हाँ पर वेबसाइट पर यूजर को अपना पीएनआर नंबर डालकर आसपास के रेस्टोरेंट सर्च करने होंगे। इसके बाद रेस्टोरेंट सलेक्ट करने के बाद पैसेंजर को खाना सलेक्ट करना होगा। अब ऑनलाइन पेमेंट या कैश ऑन डिलीवरी सलेक्ट करना होगा। इसके बाद खाना पास के स्टेशन पर आपको डिलीवर हो जाएगा। जी हाँ और इसके अलावा, 1323 पर कॉल करके भी थाली ऑर्डर की जा सकती है। Koo App May the blessing of Goddess Durga guide you on the right path and help you in all your endeavours. #HappyNavratri @AmritMahotsav #AzadiKiRail View attached media content - IRCTC (@irctcofficial) 26 Sep 2022 Koo App Rejoice on the auspicious occasion of #Navratri. Wishing you and your family a #HappyNavratri @AmritMahotsav #AzadiKiRail View attached media content - IRCTC (@irctcofficial) 26 Sep 2022 वैसे व्रत वाली थाली से उन पैसेंजर्स को बड़ा अच्छा लग सकता है जो नवरात्रि के दौरान उपवास रखते हैं और किन्हीं कारणों से उन्हें सफर करना पड़ता है। आपको पता हो हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्र प्रारंभ होते हैं। जी हाँ और हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल 26 सितंबर 2022 से नवरात्रि आरम्भ हो रहे हैं, ऐसे में आने वाले 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी। महाराजा अग्रसेन की जयंती आज, शहर में होगा भव्य आयोजन कर्नाटक की तीन दिवसीय यात्रा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, कई अहम प्रोजेक्ट का होगा उद्घाटन नवरात्री में और भी दिलचस्प होगा ट्रैन का सफर, व्रत रखने वाले यात्रियों को मिलेगा फलाहारी भोजन