हाल ही में टेलीविजन टेक्नोलॉजी को नवीन आयाम देते हुए कैलिफोर्निया की कंपनी Vu ने ला मेरीडियन में आयोजित इवेंट में आज लिमिटेड एडिशन प्रीमियम UHD सीरीज (65 इंच और 75 इंच) और कर्व टीवी (55 इंच और 65 इंच) लांच किये हैं. भारत में इसकी बात करे तो सोनी, सैमसंग और एलजी के बाद Vu प्रीमियम टीवी सेगमेंट में भारत में सबसे ऊपर आता है. Vu ने इसे बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किया है. प्रीमियम टीवी सीरीज में खास बात यह है कि यह दुनिया का सबसे पहला 65 इंच UHd टीवी है. जिसे ब्रश स्टील फिनिश के साथ पेश किया गया है. इसके साथ ही 10.6 बिलियन कलर्स, pixelight एचडीआर टेक्नोलॉजी, प्रीमियम स्मार्ट चिप, क्वैड कोर प्रोसेसर , 4x अल्ट्रा हाई डेफिनिशन, बढ़िया पिक्चर क्वालिटी, कार्बन फिनिश, अल्ट्रा स्लिम, स्क्रीन मिररिंग के साथ 3D जैसे फीचर्स दिए गए है. वही इसके साथ लांच की गयी कर्व टीवी को भी बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किया गया है JIO के आगे झुका एयरटेल