जुलाई माह में नंबर वन सेलिंग कार बनी WagonR

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सबसे लोकप्रिय कार वैगन आर (WagonR) एक बार फिर से जुलाई 2022 में इंडिया की सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक बन चुकी है। जुलाई में इस कार की कुल 22,588 यूनिट्स को सेल किया गया है, जबकि  बीते वर्ष इसी अवधि में इस कार की 22,836 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस वर्ष जुलाई महीने में बीते वर्ष जुलाई के मुकाबले 1 % की गिरावट देखने के लिए मिल रही है। 

ये कारें भी हैं रेस में: मारुति सुजुकी की लोकप्रिय हैचबेक बलेनो  (Baleno) की जुलाई में 17,960 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह दूसरे नंबर पर आ गई। मारुति सुजुकी की स्विफ्ट (Swift) ने तीसरा स्थान भी अपने नाम कर लिया है इस बीच इस कार की 17,539 यूनिट्स को सेल किया गया है। मारुति सुजुकी की ही एस-प्रेसो (S- Presso) की जुलाई में 65  प्रतिशत के उछाल के साथ कुल 11,268 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह चौथे स्थान पर रही। हाल ही में इस कार का नए 1।0-लीटर थ्री-सिलेंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ अपडेटेड वर्जन भी पेश किए जा चुका है।

ये भी हैं टॉप 10 में शामिल: मारूति ऑल्टो (Alto) की बिक्री में 30 फीसदी की गिरावट के साथ कुल 9,065 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह कार बिक्री के मामले में 6वें स्थान पर रही। 7वें स्थान पर हुंडई की प्रीमियम हैचबैक i20 रही जिसकी जुलाई माह में कुल 6,873 यूनिट्स को बेचा गया था। 8वें नंबर पर रही मारूति की सिलैरियो (Celerio) की इस दौरान कुल 6,854 यूनिट्स को बेचा गया। टाटा की अल्ट्रोज (Altroz) ने 6,159 यूनिट्स की सेल के साथ 9वें स्थान पर कब्जा जमाया। मारुति की इग्निस (Ignis) इस सूची में  6,130 यूनिट्स सेल के साथ 10वें नंबर पर आ गई।

होंडा जल्द ही पेश करने जा रहा है अपनी नई स्कूटर

सेकंड हैंड कार लेने का बना चुके है आप मन तो ये रहे कुछ खास विकल्प

नई बाइक लेने का है मन तो ये है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन

Related News