नई दिल्ली : रॉयल एनफील्ड हिमालयन मोटरसाइकल का 'कैमोफ्लेग' लिमिटेड एडिशन मॉडल 12 जनवरी को भारत में लॉन्च करेगी. इसका नाम Himalayan Fi होगा. यह बाइक कंपनी की कई डीलरशिप्स पर पहले ही पहुंच चुकी है. मीडिया सोर्सेज के मुताबिक, इसको बुकिंग रॉयल एनफील्ड की माइक्रोसाइट से होगी. मिड साइज सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा है. इसका तकरीबन 76 पर्सेंट मार्केट शेयर है. इस लिमिटेड एडिशन मॉडल में पेनिअर्स और फ्यूल केन्स आदि अक्सेसरीज़ डिस्काउंटेड प्राइस पर दी जाएंगी. कैमो पेंट स्कीम इस नए मॉडल का खास आकर्षण होगा. इस नए मॉडल में मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें भी पिछले साल लॉन्च हुए हिमालयन के बीएस4 मॉडल वाली खूबियां ही होंगी. इसमें भी 411सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया जाएगा. यह एयर और आॅइल कूल्ड इंजन 24.5 बीएचपी का पीक पावर और 32 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है. किक स्टार्ट की बजाए इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट है. रॉयल एनफील्ड भारतीय मॉडल में जल्द ही एबीएस यानी ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी आॅफर कर सकती है. इसका 220एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस इसे आॅफ रोडर लुक देता है. 21 इंच के फ्रंट वील के साथ आने वाले नए मॉडल की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.7 लाख रुपए हो सकती है. SUV सेगमेंट में वोक्सवैगन की T-क्रॉस की एंट्री फ़िएट क्रोनोस सेडान की झलक सबसे अलग जल्द आ रही है अमेरिकन कंपनी की बेमिसाल बाइक