इंतज़ार ख़त्म! लॉन्च होने जा रही TVS अपाचे RR 310

दो पहिया निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने अपनी सबसे पॉपुलर और पॉवरफुल बाइक अपाचे आरआर 310 को लॉन्च करने का फैसला कर लिया है. ख़बरों के मुताबिक कंपनी अपनी इस बाइक को 6 दिसंबर, 2017 को लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने अपनी इस नई बाइक का टीज़र वीडियो भी जारी किया है. आपको बता दें कि कंपनी ने अपाचे RR 310 को कांसेप्ट के रूप में पिछले साल ऑटो एक्सपो 2016 में प्रदर्शित किया था. अब लगभग दो साल बाद टीवीएस भारत में अपनी इस प्रमुख बाइक को पेश करने जा रही है.

कंपनी ने आरआर 310 को स्पोर्टी लुक दिया है. इसका इंजन बीएमडब्ल्यू जी 310 आर/जीएस के जैसा लगता है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी ने अपाचे आरआर 310 में 313 सीसी का इंजन लगाया है जो कि 34bhp पर 28Nm का टॉर्क जनरेट करने कि क्षमता रखता है. अपाचे आरआर 310 में दोनों साइड अमरीकी फ्रंट फोर्क, डिजिटल क्लस्टर और डिस्क ब्रेक शामिल हैं.

आरआर 310 भारतीय बाजार में सीधी टक्कर केटीएम आरसी 390, कावासाकी निन्जा 300 और बेनेली 302 आर को देने वाली है. कंपनी अब जल्द ही इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है.

 

भारत में पसंद की जा रही भारी इंजन बाइक्स

बीएमडब्ल्यू भारत में लांच करेगी नई बाइक्स

मुंबई की 20 एकड़ जमीन पर है बेकार गाड़ियों का कब्ज़ा

लॉन्च हुआ मारुती Celerio का नया अवतार

Related News