कौन संभालेगा जिनलिन का 92 अरब US डाॅलर का कारोबार

बीजिंग। चीन के रईस व्यक्ति वांग जियानलिन अब अपने 92 अरब अमेरिकी डाॅलर के व्यापारिक साम्राज्‘य के लिए उत्तराधिकारी की तलाश कर रहे हैं। दरअसल उनके पुत्र ने उनका ग्रुप संभालने से इन्कार कर दिया है। ऐसे में उनके सामने एक प्रश्न है कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा। गौरतलब है कि जियानलिन के पास शाॅपिंग माॅल, थीम पार्क, स्पोर्टस क्लब, सिनेमाघर समेत कई संपत्तियां हैं।

दरअसल जियानलिन 62 वर्ष के हो गए हैं। माना जा रहा है कि वे प्रोफेशनल मैनेजर्स के किसी समूह को चुन सकते हैं। हांगकांग के साउथ चाइना माॅर्निंग पोस्ट ने वांग जियानलिन की ओर से कहा कि उन्होंने अपने पुत्र से चर्चा की लेकिन वह जियानलिन की तरह नहीं जीना चाहता है।

दरअसल जियानलिन ने अपने कारोबार की शुरूआत एक डेवलपर के तौर पर की थी। इके बाद उन्होंने शाॅपिंग माॅल, होटल और थीम पार्क में इन्वेस्ट किया और विश्व में सबसे बड़े सिनेमाहाॅल की चेन स्थापित की।

ट्रंप नहीं चाहते है की चीन उन पर हुक्म चलाये

चीन ने मौसम उपग्रह फेंगयुन-4 प्रक्षेपित किया

 

 

 

 

Related News