जानना चाहते हैं 'अग्निपथ योजना' से जुड़े सभी जवाब ? भारतीय वायुसेना ने जारी किया FAQ

नई दिल्ली: भारतीय सेना में अब 4-4 वर्षों के लिए अग्निवीर अपनी सेवाएं देंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की घोषणा के बाद से ही अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं में संशय की स्थिति है। यह पिछली व्‍यवस्‍था से कितना अलग है? इसके तहत भर्तियां किस तरह से होंगी? पहले हो चुकी भर्तियों का क्‍या होगा और सेना में अब पर्मानेन्‍ट फौजी कैसे बन सकेंगे? ऐसे सभी सवालों के जवाब देने के लिए अब इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने कुछ शंकाओं के जवाब दिए हैं। 

 

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट करते हुए इस संबंध में जानकारी दी है। ट्वीट में वायुसेना ने कहा है कि क्‍या आपकी आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य है और आप देशसेवा करना चाहते हैं? तो आप अग्निवीर बनकर वायुसेना में भर्ती हो सकते हैं। अग्निपथ स्‍कीम के संबंध में आवश्यक FAQs यहां चेक कर सकते हैं। 

यहाँ चेक करें FAQ 

बता दें कि भारतीय वायुसेना ने कुल 12 FAQs जारी किए हैं जिसमें आवेदन, चयन और भर्ती से संबंधित सभी सवाओं के जवाब दिए गए हैं। अग्निवीरों को मिलने वाले वेतन, भत्‍ते और सेवा निधी की जानकारी भी वायुसेना ने साझा की है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce।nic।in पर विजिट कर आवश्यक जानकारियां चेक कर सकते हैं।

'राहुल गांधी से पूछताछ न हो..', इसके लिए संसद से लेकर सड़क तक पूरा जोर लगा रही कांग्रेस

वाराणसी में मौत का तांडव, एक ही दिन में लू से 17 लोगों ने तोड़ा दम, श्मशान में लगी लाइन...

महंगाई का एक और बड़ा झटका, महंगा होने वाला है हवाई सफर

 

Related News