'हमारे बारह' फिल्म पर छिड़ी जंग! एक्ट्रेस को मिली रेप की धमकी, अन्नू कपूर बोले- पहले देख तो लो

जाने माने मशहूर अभिनेता अन्नू कपूर स्टारर फिल्म 'हमारे बारह' का टीजर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है। टीजर में महिलाओं को लेकर बात की गई है। फिल्म की एक भूमिका औरतों की तुलना सलवार के नाड़े से करता दिखाई दे रहा है। वहीं वो बोलता है कि औरतें मर्दों के लिए खेती समान हैं, जो जब चाहे खेती कर सकता है। टीजर में महिलाओं के दर्द को देखा गया था। वहीं किरदार की ऐसी बातों से लोग भड़क उठे। फिल्म के टीजर के रिलीज होने के पश्चात् से फिल्म का विरोध किया जा रहा है। इसपर अब अभिनेता अन्नू कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

अपने एक इंटरव्यू के चलते अन्नू कपूर ने कहा, 'मुझे पता नहीं कि कितनी फिल्मों को कॉन्ट्रवर्सी ने घेरा है, क्योंकि आप जानते हैं न मैं फिल्म देखता हूं, न मैं टीवी देखता हूं। फिर भी ये फिल्म विवादों के घेरे में आ गई है। नाम के कारण। मगर फिल्म किसी ने देखी नहीं है एवं हमारे कलाकारों को मौत की धमकियां मिल रही हैं, गालियां मिल रही हैं, निंदाएं मिल रही हैं। फिल्म देखी है नहीं जजमेंट दे रहे हैं।' अभिनेता से पूछा गया कि क्या ये सच में कोई विवादित फिल्म है? इसे सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिला है? इसपर उन्होंने कहा, 'सेंसर बोर्ड से बिल्कुल फिल्म पास हुई है। वो एक कॉम्पेटेंट अथॉरिटी है उसने पास की है। जो आप के देश के प्रजातंत्र ने नियम कानून एवं गाइडलाइंस बनाई हैं उन्हीं को सेंसर बोर्ड फॉलो करती है। तो उसके बाद इस प्रकार का विरोध, प्रजातंत्र में विरोध है, मगर प्रजातंत्र में मौत की धमकियां और स्त्रियों को गाली-गलौच और ये कि दुष्कर्म कर देंगे, ये तो सही नहीं है। इसकी तो कड़ी सजा मिलनी चाहिए। लेडीज को अधिक धमकियां मिली हैं। किसी भी स्त्री को आप ये कहेंगे कि आपका दुष्कर्म करेंगे तो ये अच्छी बात नहीं है। वो भी तब जब आपने फिल्म का सिर्फ टीजर देखा है।'

विरोध करने वालों को अन्नू कपूर ने कहा, 'भैया फिल्म देखिए। फिर अपनी राय कायम कीजिएगा। स्वयं आका बनने का प्रयास मत करिए। ये फिल्म मदरहुड की बात करती है, ये फिल्म जनसंख्या की बात करती है। औरत किन जज्बात से गुजरती है तथा उसको किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है एक परिवार के अंदर ये उसकी कहानी है। मैं ऐसा किरदार निभा रहा हूं जो अपने दीन-ओ-ईमान के ऊपर अटका हुआ है। वो उसके खिलाफ नहीं जाना चाहता है। जो लिखा हुआ उसको बदलना नहीं चाहता है। मुझे फिल्म का विलेन भी कहा जा सकता है।'

आगे अन्नू कपूर ने कहा, 'इस फिल्म के जरिए प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एक बदलाव की मांग करते हैं। और समय के साथ-साथ परिवर्तन आना चाहिए। हमारे सूफी खान, जो हमारे क्रिएटिव राइटर हैं, उन्होंने बहुत अच्छी बात कही कि 'फोटो लगाना जो है मना है, मगर फिर भी लोगों को उमराह करने के लिए, हज करने के लिए जाना होता है तो पासपोर्ट पर फोटो लगानी पड़ती है न। समय के साथ-साथ हम लोगों को बदलना पड़ता है। मानवता की भलाई के लिए वक्त के साथ हम सबको बदलना है। इस बारे में फिल्म बात करती है। दूसरी बात जनसंख्या हमारे मुल्क में बहुत बड़ी समस्या हो चुकी है। हमें किसी न किसी तरह इसको कंट्रोल करना है तथा पूरी ईमानदारी के साथ कंट्रोल करना है। मैं सभी से अपील करता हूं कि हम सब अपने समाज के लिए, मुल्क के लिए जिम्मेदार हैं। हमको जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।'

चर्चा के चलते अन्नू कपूर ने अपने शब्दों में बताया कि उनकी फिल्म 'हमारे बारह' को क्यों देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'नारी तेरी यही कहानी, आंचल में है दूध, आंखों में पानी। नारी, प्रधान सब्जेक्ट है। एक परिवार को अलग रखकर बात अलग कही गई है। जनसंख्या पर बात अलग कही गई है। कहीं न कहीं नारी को मुश्किल न झेलनी पड़े, नारी की इच्छा के खिलाफ उसको मां बनने के लिए मजबूर न किया जाए। मां के पास अधिकार होना चाहिए। मां बहुत जरूरी है। मां से बड़ी कोई हस्ती नहीं है। मैं इतना ही बोलना चाहता हूं मां यानी औरत, उसकी जबतक इज्जत नहीं करेंगे तब तक कहीं न कहीं सुकून कायम नहीं हो सकेगा।' फिल्म 'हमारे बारह' को निर्देशक कमल चंद्र ने बनाया है। इसकी रिलीज डेट 7 जून तय की गई है। हालांकि विवादों के बीच फंसी इस फिल्म की रिलीज पर पाबंदी लगाने की मांग निरंतर हो रही है।  

'महाराज' से सामने आया आमिर खान के बेटे जुनैद का फर्स्ट लुक, इस अवतार में आए नजर

राजकुमार राव संग इंटीमेट सीन शूट को लेकर बोली जाह्नवी कपूर- 'बुरा हाल था'

बेटी सुहाना के साथ नजर आएँगे शाहरुख खान, खुद कन्फर्म की फिल्म 'किंग'!

Related News