नीमच से राजेन्द्र सिंह राठौड़ की रिपोर्ट नीमच। SP सुरजकुमार वर्मा द्वारा जिले में अपराधों में फरार चल रहे आरोपीयों व स्थाई वारंटी, फरारी वारंटी व गिरफ्तारी वारंटी की अधिक से अधिक गिरफ्तारी हेतु एवं लापता व्यक्ति निराकरण हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनैश, एसडीओपी मनासा यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व में एवं व उनकी टीम द्वारा वर्ष 2016 के चौरी के अपराध में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। थाना मनासा के अपराध के 99/2016 धारा 379 भादवि में जमानत से फरार वारंटी दिनेश पिता गेंदमल बावरी उम्र 36 साल निवासी हरमाला चोकी झार्डा थाना नारायणगढ का न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था, जो थाना मनासा पुलिस द्वारा मुखबिर की सुचना पर गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायालय में पेश किया जावेगा। इस सराहनीय कार्य में मनासा थाना निरीक्षक आरसी दागी व उनकी टीम के कार्य निरीक्षक आनंद निषाद, आर लोकेश मालवीय, आर सुनील प्रजापति, आर अनिल धनगर, एसएएफ आर शेलेंद्र मालवीय का सराहनीय योगदान रहा। वहीं दूसरी टीम सउनि दीवान सिंह चौहान, आर. निपुण शुक्ला, म.आर. खुशबू गेहलोत को विशेष गठित कर जिला आगर भेजकर गुमशुदा लता पिता मांगीलाल निवासी हाडी पिपलिया एवं गुंजन पिता शिवलाल पाटीदार निवासी बावडा को दस्तयाब करने में सराहनीय योगदान रहा। भारत जोड़ो यात्रा में हुई धक्का-मुक्की, अचानक नीचे गिर पड़े दिग्विजय सिंह और फिर... 'कलेक्टर अंकल… वे मस्जिद से चिल्लाते क्यों हैं?, WhatsApp पर वायरल हो रही है अजान से परेशान बच्चों की ये चिट्ठी राहुल गांधी पहुंचे ओंमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग