इंग्लैंड में तहलका मचाएगा यह खिलाडी : वसीम अकरम

नई दिल्ली : पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे फ़ास्ट बॉलर मोहम्मद आमिर की तारीफ करते हुए कहा है कि वह एक क्षमतावान क्रिकेटर हैं और उनमें टीम की तेज गेंदबाजी की अगुआई करने की क्षमता है। बता दे कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में सजा काटने वाले आमिर इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज से वापसी कर रहे हैं।

24 साल के आमिर ने सीरीज शुरू होने से पूर्व अभ्यास मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। अकरम ने कहा कि आमिर लंबे समय बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। उनके लिए अपनी पुरानी लय को पाना इतना आसान नहीं होगा लेकिन उन्होंने अभ्यास मुकाबले में जिस तरह से गेंदबाज़ी की है वह उत्साहजनक है। मेरा उन्हें बस इतना ही सुझाव है कि वह बिना कोई दबाव लिए अपने खेल का लुत्फ उठाएं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करें। मालूम हो कि आमिर प्रतिबंध के बाद एकदिवसीय मैचों में वापसी कर चुके हैं जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वह टेस्ट में वापसी करेंगे।

Related News