बॉलीवुड के दिग्गज व चर्चित सिंगरों में शुमार हम बात कर रहे है बाबा सहगल के बारे में जो के एक बार फिर से काफी लंबे अर्से के बाद फिर से दर्शको के बीच में लौंट आए है. बाबा सहगल जो के एक ऐसे सिंगर है जो के अपने लापचिक सॉन्ग के चलते आज भी दर्शको के दिलो पर अपना राज कायम किये हुए है. अभी वैसे भी देशभर में 1 जुलाई से जीएसटी बिल लागु हो चूका है तो ऐसे में हमारे बाबा सहगल ने भी इसको अपने सॉन्ग में घोल लिया है. जी हाँ जीएसटी पर बाबा सहगल भी एक गीत गुनगुना रहे है जो के काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए व् सुनिए बाबा सहगल का यह शानदार जीएसटी वाला सॉन्ग. उनका नया रैप सॉन्ग, जो कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर आधारित है। जहां 30 जून की मध्यरात्रि को सरकार ने जीएसटी को लॉन्च किया वहीं शनिवार को बाबा सहगल ने अपना गीत यूट्यूब पर रिलीज किया. बाबा ने इस बारे में ट्वीट भी किया कि लागू हो गया जीएसटी, अब लोग कुछ ईमानदारी दिखाएं. जीएसटी बिल पेश हो गया है. कंट्री करेगी ग्रो, जीएसटी भर दो ब्रो. खादी पहनो फायदा होगा, स्ट्रेस लाइफ में आधा होगा. इस तरह से बाबा का यह जीएसटी सॉन्ग सुर्खियों में चल रहा है. इस एक्टर की माँ है आपसे भी ज्यादा Strong, फुर्ती देखकर हैरान रह जायेंगे लेटेस्ट फोटोशूट में देखिये दीपिका पादुकोण का रॉयल और खूबसूरत लुक