पिछले कई दिनों से 21वीं सदी का सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण की चर्चा हो रही थी जो कल रात पूरा हो गया. इस दौरान कई लोगों ने इस खूबसूरत नज़ारे का दीदार किया. हम आपको इस नज़ारे की कुछ अद्भुत तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. बता दें कि अब तक सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण 1700 साल पहले पड़ा था और अब इस साल के चंद्रग्रहण के बाद करीब 16 साल बाद इस खूबसूरत नज़ारे को देख पाएंगे. इस साल के चंद्रग्रहण से कुछ राशियों पर इसका अशुभ असर रहा है तो कुछ राशियों किस्मत चमक उठी है. यह चंद्रग्रहण कल रात को 1 घंटे 43 मिनट तक था. रात 11 बजकर 54 मिनट से शुरू होने वाला ये नजारा सुबह 3 बजकर 49 मिनट तक दिखा. इसी दिन गुरु पूर्णिमा थी तो चंद्रग्रहण से पहले ही सभी लोगों ने गुरु पूजन कर ली थी क्योंकि दोपहर के बाद मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए थे. हालांकि भारत के अध‍िकतर हिस्सों में बादल छाए होने की वजह से चंद्रग्रहण देखने में थोड़ी दिक्कत सामने आई. शास्त्रों के मुताबिक़ इस साल दो बार चंद्रग्रहण लग चुका है जो दूसरा चंद्रग्रहण था वो सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण था. आइए देखते हैं इस खूबसूरत और अद्भुत चंदग्रहण की तस्वीरें... ये भी पढ़े अगर आप भी करते हैं ऐसा तो जल्द बर्बाद होगी शादीशुदा लाइफ चंद्रग्रहण के प्रभाव से इन राशियों की चमक उठी किस्मत आज इस राशि के लोगों के सामने आ सकती है बड़ी मुसीबत