सूखे केपटाउन में टेस्ट के तीसरे दिन पानी-पानी

केपटाउन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया है. केपटाउन में लगातार बारिश के कारण तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और आउट फील्‍ड गीला होने के कारण अम्‍पायरों ने तीसरे दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया. इस टेस्‍ट में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा फिलहाल भारी नजर आ रहा है. हार्दिक पंड्या (93) की पारी और भुवनेश्‍वर कुमार (24) के साथ आठवें विकेट के लिए उनकी हुई 99 रन की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया मैच के दूसरे दिन 'लड़खड़ाते हुए' पहली पारी में 209 रन बनाने में सफल रही. पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 77 रन की बढ़त हासिल हुई.

दूसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी का स्‍कोर दो विकेट खोकर 65 रन था. हाशिम अमला 4 और नाइट वॉचमैन कागिसो रबाडा 2 रन बनाकर नाबाद थे. तीसरे दिन का खेल बारिश में धुलने के कारण मैच के चौथे और पांचवें दिन 98-98 ओवर फेंके जाएंगे. केपटाउन में रविवार को भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई थी जो सुबह ही शुरू हो गई. मैच शुरू होने के समय बारिश काफी तेज हो गई.

लंच के बाद कुछ समय के लिए बारिश रुकी और इस दौरान मैदानकर्मियों ने मैदान सुखाने की कोशिश की. तीन कवर हटा दिए गए और सुपर सॉपर का भी सहारा लिया गया. लेकिन इसके बाद दोबारा बारिश शुरू हो गई और सारी मेहनत पर पानी फिर गया. मैदान पर जहां पानी सुखाया गया था वहां दोबारा पानी भर गया.

 

साउथ अफ्रीका में खिलाड़ियों के नहाने पर पाबन्दी

केपटाउन टेस्ट : बल्लेबाजों ने किया निराश

केपटाउन टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम

 

Related News