नई दिल्ली : अमेरिका की कैमरा निर्माता कंपनी Garmin ने भारत में अपना नया एक्शन कैमरा लांच किया है. Virb अल्ट्रा 30 एक्शन कैमरा है जो की वाटर प्रूफ है. आपको बता दे हालहि में Gopro ने भी एक एक्शन कैमरा लांच किया था जो की वॉइस कंट्रोल पर काम करता है. अब Garmin ने भी मुकाबला करने के लिए वाटरप्रूफ कैमरा पेश किया है यह भी वॉइस कंट्रोल पर काम करेगा. इस कैमरा में 12MP सैंसर लगा हुआ है जो की 4K / 30fps पर भी अल्ट्रा HD फुटेज कैप्चर करने से सक्षम है और 720p/240fps पर स्लो मोशन वीडियो बनाने की सुविधा देता है. साथ ही यह सेंसर और जीपीएस फीचर्स से लैस यह कैमरा ऑटोमेटिकली गेदर G-मेट्रिक्स डाटा को इकट्ठा करने की अनुमति देता है. भारत में इस कैमरा की कीमत 43,990 रुपए है. यह कैमरा आपको लाइव यूट्यूब पर विडियो अपलोड करने की सुविधा देता है. आप वाईफाई के माध्यम से इस कैमरे की पिक्चर्स को अपने मोबाइल और टेबलेट पर देख सकते है. मेजू जल्द ही ला सकती है अपना टैबलेट सिस्का ने लांच किया स्प्लैश-रेसिस्टेंट ब्लूटूथ स्पीकर