सूखे शिमला मे पानी के टैंकर ने ली महिला की जान

शिमला: भीषण गर्मी के चलते हिमाचल प्रदेश के शिमला में पानी की किल्लत बढ़ गई है और इसी जद्दोजहद मे एक महिला की एक दर्दनाक हादसे मे मौत हो गई है.  यहां एक पानी के टैंकर ने महिला को कुचल दिया. हादसे के वक्त टैंकर में पुलिस का जवान भी बैठा था. पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के वक्त टैंकर पानी सप्लाई करने के लिए जा रहा था.

पुलिस स मिली जानकारी के अनुसार, घटना मॉल रोड की है. पानी की समस्या के चलते एक टैंकर शनिवार को मॉल रोड पर टैंकर पानी सप्लाई करने जा रहा था. तभी अचानक से टैंकर के ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ा जिसकी वजह से टैंकर अनियंत्रित हो गया और महिला इसकी चपेट में आ गई. मृतक महिला की पहचान ऊमा कपरेट (65) निवासी कोटखाई शिमला के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

शिमला मे इन दिनों पानी की भरी किल्लत चल रही है और पानी के लिए टैंकर का सहारा लिया जा रहा है. इसी मुहीम मे लगा एक टैंकर जब रोड से गुजर रहा था तो इसी के चपेट मे महिला आ गई. 

 

स्कूलों में पेयजल न होने पर सीएम ने अधिकारीयों को फटकारा

गर्मी में बोरवेल से पानी निकालने के इनोवेटिव झूले का वीडियों वायरल

पानी के कारण कुंवारी है इस गांव की आधी आबादी

मध्य प्रदेश के 13 जिले 110 तहसील सूखाग्रस्त घोषित

 

Related News