लाल सेब के साथ कहीं आप भी तो नहीं खा रहे मोम, इस तरह हटाए वैक्स कोटिंग

सेब सभी को पसंद होता है और यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद भी माना जाता है। जी दरअसल सेब में विटामिन सी, पोटैशियम, कैल्शियम पाया जाता है और यही वजह है कि डॉक्टर भी इसे रोज खाने की सलाह देते हैं। हालाँकि आजकल अधिकतर सेब पर वैक्स चढ़ी रहती है। जी हाँ और आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में जिससे आप आराम से मोम की परत को उतार सकते हैं।

गर्म पानी- सेब पर चढ़ी मोम की परत उतारने के लिए थोड़ा सा पानी गुनगुना करें और इसमें एक चम्मच नमक डालें। उसके बाद इसमें सेब को 2 मिनट के लिए डालकर रख दें। ऐसा करने से वैक्स कोटिंग हट जाएगी।

सिरका का करें यूज- मोम की परत को उतारने के लिए आप विनेगर इस्तेमाल सकते हैं। जी हाँ और इसका इस्तेमाल करने के लिए पानी में एक चम्मच सिरका डालें, और फिर इस मिक्सचर में सेब को कुछ देर के लिए डालकर छोड़ दें।

बेकिंग सोडा- बेकिंग सोडा से भी वैक्स कोटिंग उतारने में मदद मिलेगी। जी दरअसल मोम की परत उतारने के लिए 1 लीटर पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा ओर नमक डालकर मिक्स करें। उसके बाद इसमें करीब पांच मिनट के लिए सेब डालकर छोड़ दें।

नींबू- नींबू के रस को पानी में मिक्स करें और फिर इसे एक किसी नैपकिन की मदद से सेब पर लगाएं। अब सेब को नैपकिन से साफ करें।

डायबिटीज के हैं मरीज तो रोज चबाये ये पत्ता

स्किन से लेकर बालों तक के लिए वरदान है छाछ, ऐसे करें इस्तेमाल

रात में सोने से पहले कभी ना करें ये काम वरना स्किन हो जाएगी खराब

Related News