आप अपने पार्टनर के साथ जिस तरह से सोते है, उस स्थिति से आपके रिश्ते के बारे में बहुत कुछ पता चलता है. एक रिसर्च के जरिये आप जान सकते है कि आपका रिश्ता किस मोड़ पर है. एक दूसरे के साथ बैक टू बैक सोने का अर्थ है आप आजादी से प्यार करते है मगर एक दूसरे से बेहद प्यार करते है. एक दूसरे को पीठ दिखा कर बेड के दोनों तरफ मुँह करके सोते है, इस पोजीशन को क्लासिक क्लिफ़हैंगर के नाम से जाना जाता है. इस तरह से सोने वाले कपल को इंटिमेट होने में कोई रूचि नहीं होती मगर वे मानसिक रूप से एक दूसरे से जुड़े रहते है. एक दूसरे से जुड़ कर स्पून की स्टाइल में सोना, एक दूसरे के प्रति प्यार और सुरक्षा की भावना को दिखाता है. इस पोजीशन में सोना कपल के बीच एक दूसरे के प्रति परवाह दिखाता है. स्वीट हग स्टाइल में व्यक्ति पार्टनर को अपने दिल के करीब रखना चाहता है, इससे उन्हें सुरक्षा का एहसास होता है. इससे पोजीशन से पता चलता है कि व्यक्ति अपने पार्टनर को कह रहा है हर समय में मै साथ हू. कुछ कपल लेग हग पोजीशन में सोते है, कुछ कपल शारीरिक रूप से एक दूसरे के साथ मिल कर सोने में सहज नहीं होते मगर सोते समय उनके पैर एक दूसरे से जुड़े होते है जो प्यार और लगाव को दर्शाते है. ये भी पढ़े सिंगल होने का जरुर फायदा उठाये आइब्रो बताती है आपके व्यक्तित्व के राज तो बेहतर है कि ब्रेकअप कर लिया जाए