बाइक के शौकीन लोग अपने पास बाइक तो रखते है, लेकिन उसकी समय-समय पर देखभाल नहीं होने से वह काफी पुरानी लगने लगती है. अगर आप बाइक को धोते भी है, तो उसका पेन्ट ना निकले इस बात का खास ध्यान रखे. अपनी बाइक को धोते समय आप इन बातो को ध्यान देंगे तो बाइक का पेन्ट खराब नहीं होगा और उसकी चमक बनी रहेगी. 1) बाइक धूल, मिटटी के कारण पुरानी दिखने लगती है और उसकी चमक भी फीकी पड़ जाती है, ऐसे में बाइक को किसी अच्छे शैम्पू से धोए, हार्ड डिटर्जेंट का उपयोग ना करे इसे बाइक का पेन्ट खराब हो सकता है. 2) बाइक को धोने के बाद उसे किसी सूखे कपड़े से साफ करे, खासकर बाइक की बैटरी टर्मिनल्स, प्लग एरिया को अच्छी तरह से साफ करे ताकि उनपर पानी से जंग ना लगे. 3) बाइक के टायर्स सबसे ज्यादा गंदे होते है, बाइक धोते समय इन्हे अच्छी तरह से साफ करे, जिससे टायर्स के रबड़ की क्वालिटी खराब नहीं होगी और टायर्स की चमक भी बनी रहेगी. 4) बाइक पर अच्छे ब्रांड के रबिंग कम पॉलिश का उपयोग करे. बाइक को धुप और धूल-मिटटी से बचाने के लिए कवर का उपयोग करे. दिसम्बर में लांच हो सकती है ये बाइक्स ब्रांड्स जिनके नाम के पीछे है रोचक कहानियाँ टोयोटा लांच करेगी SUV रश कार