होली आने वाली है ऐसे में हर जगह होली खेलनी भी शुरू ही गयी है। स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों की छुट्टी होने से पहली ही होली खेल लेते हैं। इस त्यौहार में लोग जमकर मस्ती करते हैं। रंगों के इस त्यौहार को सभी बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं। होली की बात कर ही रहे हैं तो होली भांग के बिना तो अधूरी ही है। ऐसे में लोग खूब ठंडाई पीते हैं और इसका नशा उनका सर चढ़ जाता है और कुछ होश नही रहता। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने आये हैं। जानते हैं - * नशा उतारने के लिए नींबू,दही,लस्सी और इमली का पानी ज़रूर पिए। * दोनों कानों में 2 बूंद सरसों की डालने से भी भांग का नशा उतर जाता है। इसका कोई साइडइफैक्ट भी नहीं होता। * खाने के साथ शुद्ध देसी घी का सेवन करने से भी भंग का नशा उतर जाता है। * अरहर की दाल सबसे कारगर है इस नशे में। अरहर की कच्ची दाल को पीसकर पानी के साथ खिलाने से नशा कम हो जाता है। * इसमें आप भुने हुए चने भी लाभकारी हैं साथ ही आप संतरा और बिना शक्कर का निम्बू पानी पिने से भी नशा कम होता है। ऐसी ही ख़बरों के लिए क्लिक करें दुर्घटना से बचने के लिए होली के दिन करे ये उपाय होली के दिन करे ये तांत्रिक उपाय होली की रात करे इस मंत्र का जाप