भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में आज जब भारतीय टीम विश्व कप मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसका लक्ष्य बड़ी जीत पर टिका होगा. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा का अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट में सबसे तेज बीस हजार रन बनाने का विश्व रिकोर्ड तोड़ने का मौका रहेगा. खिताब के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही भारत का अफगानिस्तान के खिलाफ मैच एकतरफा होने की संभावना भी लग रही है जिसमें भारतीय बल्लेबाज मौका मिलने पर कुछ नये रिकार्ड स्थापित करेंगे. अब तक भारत के 4 मैचों में 7 अंक है और उसने 3 मैच जीते है, जबकि एक मैच बारिश कम कारण रद्द हो गया था. बता दें कि मैच आज दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. इस प्रकार रहेंगी दोनों टीमें... भारत... विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, महेंद्र सिह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविद्र जडेजा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार में से। अफ़ग़ानिस्तान... गुलबदीन नायब (कप्तान), आफ़ताब आलम, हज़रतुल्लाह जाज़ई, असग़र अफ़गान, राशिद ख़ान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, दौलत जादरान, नजीबुल्लाह ज़ादरान, हामिद हसन, हशमतुल्लाह शाहिदी, समीउल्लाह शिनवारी, रहमत शाह, नूर अली जादरान, इकराम अलीखिल में से. इंग्लैंड की पिचों को लेकर बोले बुमराह, दुनिया में हैं सबसे सपाट धवन के बाहर होने पर बोले बुमराह, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण वॉर्नर ने ठोंके 166 रन और तोड़ दिए गेल-सचिन के रिकॉर्ड्स WC 2019 : भगवा रंग की जर्सी पहन खेलेंगी भारतीय टीम, वजह है बेहद ख़ास