क्रीमिया : रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यह साफ कहा है कि रूस की सुरक्षा और उसके हितों के लिये वे न तो किसी देश की दखलअंदाजी की बर्दाश्त करेंगे और न ही कोई भी उनके देश की तरफ आंख उठाकर देखे। दरअसल रूसी राष्ट्रपति यूक्रेन की हरकत से नाराज है। बताया गया है कि यूक्रेन ने क्रीमिया के पास वाले क्षेत्र में मिसाइलों को तैनात कर दिया था। इसकके बाद पुतिन ने न केवल रूसी युद्धपोतों को मोर्चा संभालने के लिये तैनात कर दिया है वहीं सेना से भी यह कहा है कि वे किसी भी चुनौती से निपटने के लिये तैयार रहे। रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन की हरकत पर नाराजगी जताते हुये पूरे विश्व के देशों से यह कह दिया है कि वे उनकी योजना या रूस के हितों में टांग अड़ाने का प्रयास नहीं करे, अन्यथा यह उनके लिये ठीक नहीं होगा। बताया गया है कि यूक्रेन की सेना ने अभ्यास के लिये ही क्रीमिया के समीप वाले इलाके का इस्तेमाल किया था, परंतु पुतिन को यह नागवार गुजरा है। मालूम हो कि क्रीमिया रूस के अधीन है। हालांकि इसके पहले क्रीमिया यूक्रेन का ही प्रांत था, लेकिन मार्च 2014 में रूस ने यूक्रेन पर कब्जा कर लिया। क्या अगले साल रूस की राजनीति से दूर होंगे पुतिन?