'हमने ही तुम्हारी माँ-बहनों को..', सिख समुदाय पर PAK क्रिकेटर कामरान अकमल के बिगड़े बोल, हरभजन ने लगाई लताड़

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने हाल में T20 वर्ल्ड कप में भारत-PAK मुकाबले के दौरान सिख समुदाय पर विवादित टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पणी के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने उन्हें X पर जमकर लताड़ लगाई और अकमल को याद दिलाया कि कैसे सिखों ने मुसीबत में मुस्लिम महिलाओं की रक्षा की है।  

 

दरअसल, कामरान अकमल ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर उस समय सिख समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी, जब पाकिस्तानी टीम को अंतिम ओवर में जीतने के लिए 18 रनों की दरकार थी, और गेंद अर्शदीप सिंह के हाथों में थी। ऐसे में कामरान अकमल ने यह देखते हुए एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर अर्शदीप सिंह और सिख समुदाय के बारे में आपत्तिजनक कमेंट किया था। अकमल ने कहा था कि, “देखिए लास्ट ओवर करना है अर्शदीप सिंह ने। कुछ भी हो सकता है। फिर…. 12 बज गए हैं।” इसके बाद कामरान अकमल जोर से हँसते हुए दिखाई दिए थे और अन्य लोग भी उनकी इस घटिया बात पर हँसते नज़र आए थे।

मुकाबले के बाद जब ये वीडियो वायरल हुई तो टीम इंडिया के पूर्व फिरकी गेंदबाज़ गेंदबाज हरभजन सिंह की नजर भी इस पर पड़ी। भज्जी  ने अपने एक्स पर उन्हें फटकार लगाते हुए कहा था कि, “लख दी लानत तेरे कामरान अकमल। मुँह खोलने से पहले तुम्हें सिख का इतिहास पता होना चाहिए। हम सिखों ने तुम्हारी माँ-बहनों को घुसपैठियों से बचाया, उस वक़्त भी 12 बज रहे थे। तुम्हें शर्म आनी चाहिए। थोड़ी कृतज्ञता दिखाओ कामरान अकमल।”

 

उनके इसी ट्वीट के बाद कामरान अकमल ने जिस प्रकार बेशर्मी से न्यूज चैनल पर सिखों का मज़ाक उड़ाया था, उससे अधिक शर्मिंदगीं के साथ माफी माँगी। कामरान अकमल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''मैं अपनी हालिया टिप्पणियों पर गहरा खेद व्यक्त करता हूँ और @harbhajan_singh तथा सिख समुदाय से ईमानदारी से माफ़ी मांगता हूँ। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे। मैं पूरी दुनिया में सिखों का बहुत सम्मान करता हूँ और मेरा कभी किसी को ठेस पहुँचाने का इरादा नहीं था। मैं सच में माफ़ी चाहता हूँ।''

बता दें कि 9 जून, रविवार को भारत-पाक मुकाबले में 20वाँ ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला था, जिसमें पाकिस्तान को 18 रन चाहिए थे। इस ओवर में अर्शदीप ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को महज 11 रन बनाने दिए और भारत के खाते में जीत आ गई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ हुई थी।

अगर आप पैरासेलिंग के शौकीन हैं तो भारत की इन जगहों पर सस्ते में लें मजा

जिम के बाद बेटी के साथ टाइम बिताती नजर आई इरीना शायक

ना ऑल आउट हुआ, ना रन बना पाया..! अब सुपर 8 में पहुँचने के लिए भारत की दया पर रहेगा पाकिस्तान

Related News