उमेश यादव भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है. जिनकी गेंदबाजी के आगे अच्छे-अच्छे प्लेयर खेलने से डरते है. हमेशा विकेट लेने और अपने अवर में कम से कम रन देने के लिए जाने जानें वाले गेंदबाज उमेश यादव का हाल ही में इंटरव्यू हुआ जिसमे उन्होंने कई अहम बातें की. उमेश का कहना है कि जब हम हैदराबाद से हारे तो उसमे गलती सभी गेंदबाजों की थी. यदि सभी ठीक से गेंदबाजी करते तो वह मुकाबला हमारे पक्ष में होता. बल्लेबाजों ने तो अपना काम सही किया था लेकिन गेंदबाजी मात खा गयी. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है हर टीम के साथ होता है. हमारे साथ भी हुआ. लेकिन मै डेविड वार्नर की तारीफ़ में जितने भी शब्द कहुँ कम ही होंगे. वे एक अच्छे इंटरनेशनल प्लेयर है. एक बा फिर उन्होंने यह साबित कर दिया. आज दिल्ली को खलेगी जहीर खान की कमी Video :आईये जाने, कहाँ से बरसता है आईपीएल में बेशुमार पैसा? प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार के लिए पुजारा और हरमनप्रीत के नाम नॉमिनेट कुलदीप के पास वैराइटी है, इंडियन क्रिकेट टीम के लिए वो मददगार साबित हो सकता है : ब्रैड हॉग