नई दिल्ली: बृहस्पतिवार को एक सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2021-22 में विश्व में सबसे रफ़्तार से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत (India) बनेगा। दिल्ली में आयोजित फिक्की की 94वीं वार्षिक सम्मेलन में शाह ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि शायद 2021-22 में विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भारत बनेगा। यदि हम डबल डिजिट में भी पहुंचते हैं, तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी।’ उन्होंने कहा, ‘2014 में महंगाई दर आसमान छु रही थी, ईज ऑफ डूइंग में हमारा स्थान पीछे था। बैंकिंग सिस्टम पूर्ण रूप से चरमराया हुआ था। इसके साथ ही 12 लाख करोड़ के घोटाले तथा भ्रष्टाचार से देश के पुरे इंतजाम चरमरा गए थे। देश के लोगों को सरकार पर विश्वास नहीं था।’ शाह ने कहा, ‘जुलाई-सितंबर की जीडीपी 8.4 प्रतिशत रही। मुझे पूरा भरोसा है कि भारत 2021-22 में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरेगा तथा यदि हम दो अंकों की बढ़ोतरी को पार करते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।’ गृह मंत्री ने कहा, ‘नरेद्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी ये है कि 130 करोड़ व्यक्तियों का देश के लोकतंत्र पर, संसदीय लोकतंत्र प्रणाली पर विश्वास बढ़ा है। उन्होंने देश के अर्थतंत्र का दायरा बढ़ाया है।’ अमित शाह ने कहा, ‘जब मोदी सरकार ने सत्ता संभाली तो लोगों का लोकतंत्र से भरोसा कम होने लगा था। देश सोच रहा था कि क्या हमारे बहुदलीय लोकतांत्रिक इंतजाम नाकाम हो रहे है। हमारी सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी बहुदलीय लोकतांत्रिक इंतजाम में लोगों का भरोसा मजबूत किया।’ शाह ने कहा, ‘सरकार के आलोचक भी इस बात से सहमत होंगे कि बीते 7 वर्षों में हम एक बड़ा बदलाव लाए हैं। सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई इल्जाम नहीं लगा है। सभी हितधारकों के साथ परामर्श के पश्चात् सभी क्षेत्रों में सुधार लाए गए हैं तथा इससे पूरे देश में एक नया भरोसा आया है।’ गृह मंत्री ने कहा, ‘पौने 2 वर्षों तक 80 करोड़ व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति/प्रति महीना 5 किलो अनाज निःशुल्क देने का काम भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। ये बहुत बड़ा काम है, ऐसा काम दुनिया में कहीं नहीं किया गया।’ वहीं, फिक्की को लेकर उन्होंने कहा, ‘1927 से लेकर आज तक देश के विकास में फिक्की का जो योगदान है, अब अवसर है कि उसको कईं गुना बढ़ाकर सार्थक तरीके से देश के विकास को बढ़ाने के लिए आप लोग आगे आएं तथा नए-नए इलाकों को आप भी छुएं।’ 'दुष्कर्म होने पर लेटने और मजे लेने' वाले बयान पर कांग्रेस विधायक ने मांगी माफ़ी मेट्रोमैन श्रीधरन ने राजनीति से लिया संन्यास 'मैं एक तुच्छ कार्यकर्ता हूं! पार्टी मुझे निलंबित कर सकती है': रूपा गांगुली