हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सुबह बाजार में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में शुरुआती गिरावट नज़र आई, हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की कमजोर शुरुआत हुई. एशियाई बाजारों से मिले संकेतों और आईआईपी ग्रोथ में गिरावट से बुधवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की सपाट शुरुआत हुई. वहीँ सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को रुपए की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की कमजोरी के साथ 64.53 के स्तर पर खुला. बैंक, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में कमजोरी देखी गई. वहीँ ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टीसीएस में तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि आज बुधवार को सुबह 10:43बजे सेंसेक्स 49अंकों की गिरावट के साथ 33178 पर कारोबार कर रहा है , वहीं निफ़्टी भी 11 अंकों की गिरावट के साथ 10229 पर कारोबार कर रहा है . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट देखी गई. बीएसई 49अंकों की गिरावट के साथ 33178पर कारोबार कर रहा है . वहीं एनएसई भी11 अंकों की गिरावट के साथ 10229 पर कारोबार कर रहा है. यह भी देखें निवेश से पहले करें आधार को लिंक एयरटेल ने किया अपने नेटवर्क क्षेत्र का विस्तार